Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मधुमक्खी पालन मजदूरों से 1500 छीने

मधुमक्खी पालन मजदूरों से 1500 छीने

सासनी, जन सामना ब्यूरो। सासनी-इगलास मार्ग स्थित गांव मुहरिया में मधुमक्खी पालन कर रहे मजदूरों से अज्ञात बदमाशों ने 1500 रूपये व मोबाइल छीन लिए। विरोध करने पर मारपीट भी की पीडित मजदूरों ने अपना दुखडा पुलिस से रोया है। बुधवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए जिला भरतपुर के बयाना निवासी पदम पुत्र विर्जू, रामविहारी पुत्र हरी सिंह ने कहा है कि वह गांव मुहरिया में मधुमक्खी पालन कर अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी जुटाने की जुगत में लगे है। मंगलवार की रात जब वह मधुमक्खी पालन प्लांट पर सो रहे थे तभी उनके पास करीब चार लोग आए और मारपीट करते हुए 1500 रूपये तथा मोबाइल एवं कपडे छीन लिए। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते  हुए भाग गये। पीडित मजदूरों ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।